-->

search ad

पड़ोसी काश्तकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि से मिट्टी निकालने का आरोप।

पड़ोसी काश्तकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि से मिट्टी निकालने का आरोप।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 नया 30 बरेली- पीलीभीत- सितारगंज परियोजना हेतु अधिग्रहित भूमि पर से पड़ोसी काश्तकार द्वारा मिट्टी निकालने का आरोप लगाते हुए, सरकड़ा चौकी पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।सितारगंज के रमपुरा वार्ड नं०-8 निवासी महेश कुमार पुत्र धर्मचंद ने सरकड़ा चौकी पुलिस को तहरीर सौप कर शिकायती पत्र में कहा है कि पिपलिया नाथू तहसील सितारगंज क्षेत्र में उनकी कृषि भूमि है, जिसमें से कुछ भू- भाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 नया 30 बरेली- पीलीभीत- सितारगंज परियोजना हेतु अधिग्रहित किया गया है। उक्त रकवे में से पड़ोसी काश्तकार निवासी बहेड़ी के द्वारा, लगभग ढाई सौ फीट लंबाई से मशीन लगाकर मिट्टी निकाली जा रही है। जब इस संबंध में उन्हें सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे एवं पड़ोसी काश्तकार से मिट्टी निकालने के लिए मना किया तो उसके द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई। महेश कुमार ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी काश्तकार द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित महेश कुमार ने चौकी सरकड़ा पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए नामजद तहरीर सौपी है।पीड़ित महेश कुमार ने कहा कि इस शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी सितारगंज को भी पत्र देकर न्याय की गुहार लगायेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन