-->

search ad

ईट भट्टे की परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया काट रहे चांदी।

ईट भट्टे की परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया काट रहे चांदी।

नानकमत्ता (विशेष ब्यूरो) नानकमत्ता क्षेत्र के इटोवा,दीननगर, देवकली सहित आधा दर्जन गांवो में कुछ मिट्टी खनन माफिया ईट भट्टे की परमिशन के नाम पर लगभग 1 महीने से लाखो रुपए की मिट्टी इधर उधर क्षेत्र में बेच रहे है।ओर अब दुबारा भी 1 महीने की ओर परमिशन लेकर क्षेत्र में दिन रात खुलेआम मिट्टी खनन कर क्षेत्र के कई स्थानों पर मिट्टी पहुंचाकर लाखो रुपए के व्यारे न्यारे करने में जुटे है। वही दिन में ईट भट्टे पर कुछ वाहनों से मिट्टी परिवहन कर इकट्ठा कर ढेर लगाए जाते है।तो वही क्षेत्र में रात को भी खुलेआम मिट्टी भरे वाहन इधर उधर मिट्टी डालकर प्लाट आदि भर कर लाखो रुपए कमा रहे है।ओर तो ओर  जिस खेत की परमिशन होती है वहां से मिट्टी थोड़ी उठा बाकी दूसरे खेतो से मिट्टी उठान किया जा रहा है। ओर उपजाऊ भूमि को बंजर बनाया जा रहा है।ओर जितने घन मीटर की परमिशन ली जाती है उससे कई गुना फालतू घन मीटर मिट्टी उठान की जाती है।जिससे लाखो रुपए का राजस्व का भी चुना सरकार को खुलेआम लगाया जा रहा है।ओर मानकों को ताक में रखा जा रहा है।वही प्रशासन भी कुंभकरणी नीद सो रहा है।ओर मिट्टी खनन माफिया दिन रात चांदी काटने में जुटे है। अब देखना होगा कि कब प्रशासन की नीद खुलेगी और ऐसे लोगो पर कार्यवाही होगी।ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन