-->

search ad

एस०एम० पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव।

एस०एम० पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एस०एम०पब्लिक स्कूल में इस वर्ष हर्ष उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम मे जिसका शीर्षक अनेकता में एकता रखा गया था।  इसके तहत विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, क्लास नर्सरी से क्लास 12 वीं तक के बच्चों ने अपने भारत देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति तथा नाट्य कला का प्रदर्शन किया। जिसमें जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तथा अरुणाचल प्रदेश से पंजाब तक के राज्यों का इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा नशे के खिलाफ, मोबाइल का अधिक इस्तेमाल, छोटी उम्र में मोटरसाइकिल चलाना , महिलाओं के शोषण तथा जंक फूड आदि पर नाटक के माध्यम से जागरूकता संदेश दिए।जिन्होंने अभिभावकों,  और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य डॉक्टर मनिंदर सिंह गुलाटी  ने की और अपने विचार  रखते हुए कहा  वार्षिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच देना है। ताकि सभी बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। मुख्य अतिथि सिडकुल सितारगंज इंडस्ट्रियल वेलफेयर समिति के अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली , उत्तराखंड प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संभल, खजान चंद्र जोशी ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल के विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया । इसके साथ ही विद्यालय के प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट  ने अपने विचार रखते हुए कहा हमारा विद्यालय विगत 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा और हर वर्ष नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है। यहां से शिक्षित छात्र आज देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- सेना, प्रशासन के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा विद्यालय बहुत कम फीस देकर भी अपने छात्रों को अच्छी से अच्छी वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। और भविष्य में भी छात्रों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में उप प्रबंधक हिमांशु खर्कवाल  ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा तथा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ उन्होंने बताया कि स्कूल में योग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय प्रारंभ कर दिया गया है कार्यक्रम का संचालन स्नेहा अग्रवाल और नंदनी पासवान ने किया। इस अवसर पर सितारगंज पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष भास्कर ओली, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, रश्मि चौहान ,हरजीत सिंह, अंग्रेज सिंह, संतोष, नरेंद्र आर्य कुमार, मनोज बोरा, विनीता यादव, मोनिका जोशी, पितांबरदा जोशी, गुरप्रीत सिंह आदि विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन