-->

search ad

केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सैकड़ों कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।

केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सैकड़ों कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।


सितारगंज:(गुरनामसिंह करनावल) रामलीला मैदान के सभागार में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पहुंचकर कर सभी भाजपा कार्यकर्ताओ का जोरदार स्वागत किया।केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने काग्रेस के वरिष्ठ रहे बीटीसी सदस्य मृदुल त्रिपाठी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फकीर सिंह कन्याल, इकत्यार भाई के नेतृत्व में सैकड़ों काग्रेसियो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।उन्होंने कहा कि में सभी सम्मानित जो काग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है उनका जोरदार स्वागत करता हूं।सभी हम मिलकर सितारगंज का विकास करेगे ।अब नगर निकाय चुनाव में सभी को साथ मिलकर जिसे भी संगठन टिकट देता है उसे हम सभी भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ाएगे।इधर निकाय चुनाव की सरगर्मियां बड़ गई है।भाजपा से सितारगंज नगरपालिका के अध्यक्ष पद की टिकट सुखदेव सिंह की पक्की हो गई है। सभासदो में भी अधिकतर पुराने सभासद ही भाजपा से टिकट लेकर चुनाव लडेंगे।सदस्यता ग्रहण समारोह कार्यक्रम का संचालन अमित रस्तोगी ने किया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, सुखदेव सिंह, पलविंदर सिंह ओलख,लक्खा सिंह,गुरदीप सिंह दीपा,शिवपाल सिंह चौहान,राजू हरियाणवी,नरेंद्र सिंह बमराह,आदेश चौहान,विजय सलूजा,अनिरुद्ध राय,सुरेश जैन,उमाशंकर दुबे,पंकज गहतोड़ी,अजय जसवाल, खतीफ अहमद,साहब सिंह,रविंद्र ,मनोज मंडल,विक्की मंडल,रवि रस्तोगी,अमरजीत सिंह कटवाल,मंजीत कुंद्रा,पूर्व सभासद भीष्म नारायण,पवन अग्रवाल, आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन