गश्त के दौरान नानकमत्ता पुलिस ने 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।
04 जनवरी, 2025
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)एस०एस०पी० ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने क्षेत्र को नशा मुक्त किए जाने की कोशिश जारी है, आज दो नशा तस्करों को लगभग स7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नानकमत्ता की पुलिस ने रंगे हाथ दो नशा तस्करों गिरफ्तार किया गया है दोनो अभियुक्तों के कब्जे से 7 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। एस०एस०पी०उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में आगामी चुनाव के अवसर पर आम जनमानस की सुरक्षा तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई पुलिस टीमें गठित की गई है । थाना नानकमत्ता की टीम ग्राम मझोला से हाईवे की ओर सरकारी वाहन से गश्त कर रही थी कि पुलिस टीम ने दो युवक जो एक मोटरसाइकिल में सवारो को संदिग्ध होने के आधार पर चेक किया तो दोनों के कब्जे से लगभग 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बाताया कि वह स्मैक पीने केआदी हैं।अवैध स्मैक की बीट बेचने के लिए यहां पर आए थे । वह यह स्मैक ग्राम मझोला निवासी एक महिला के घर से लाये हैं ।पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम विडोरा मझोला थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर व प्रीतम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी बिड़ौरा मझोला बताया है। दोनो अभियुक्त 7 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोटरसाइकिल नानकमत्ता सितारगंज हाईवे पर चलाते हुए गिरफ्तार गए है।पकड़े गए दोनो अभियुक्तों के खिलाफ थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस (नार्को) एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ए०एस०आई० कृपाल सिंह,रिक्रूट का० शुभम सैनी,रिक्रूट का० धनराज सिंह आदि शामिल रहे।