-->

search ad

नगर पंचायत नानकमत्ता के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार के नामांकन पत्र वापिस ले लेने पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टुर्ना चुने गए अध्यक्ष।

नगर पंचायत नानकमत्ता के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार के नामांकन पत्र वापिस ले लेने पर भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टुर्ना चुने गए अध्यक्ष।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर पंचायत नानकमत्ता के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर नाम वापसी के बाद प्रेम सिंह टुर्ना के चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ में भारी खुशी का माहोल दिखा।आपको बतादे कि नगर पंचायत नानकमत्ता में अध्यक्ष पद पर भाजपा,काग्रेस और निर्दलीय सहित  3 नामांकन पत्र भरे गए थे।जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन पत्र आपत्ति पर बुधवार को निरस्त कर दिया गया था।उसके बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टुर्ना ओर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे।उसके बाद नाम वापसी के दिन मनोज कुमार द्वारा सहमति जताते हुए अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया गया। जिसके बाद प्रेम सिंह टुर्ना को नगर पंचायत नानकमत्ता का अध्यक्ष चुन लिया गया ओर उनके गले में भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूलमालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया।इस मौके पूर्व विधायक डॉ० प्रेम सिंह राणा,ब्लॉक प्रशासक खटीमा रंजीत सिंह नामाधारी, भाजपा नेता छगन लाल अग्रवाल, व्यामार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, जगदीश जोशी,ओम नारायण राणा,भुवन राणा,जगजीत सिंह जगा,गुरविंदर सिंह चंदी,मनोज कुमार,भूपेंद्र सिंह,गुरसेवक सिंह, ओलख़,हरप्रीत सिंह, कृष्णा भट्ट आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन