एस०एस०जैन सभा सितारगंज ने नव वर्ष मनाया।
01 जनवरी, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) एस०एस० जैन सभा, युवा मण्डल एवम महिला मण्डल द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में महाराज नरेंद्र मुनि, जयंत मुनि के चरणों में नव वर्ष का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से जैन स्थानक में मनाया गया, गुरदेव द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में सभी को मंगलकामनाएं दी गई, उन्होंने कहा कि समाज में एकता बनी रहे, भाई चारा बना रहे यह संदेश भी दिया । वहीं विलासपुर की महिलाओ द्वारा सुन्दर नाट्य जैन धर्म के बारे मे किया गया, ओर शहर की जनता ने आशीर्वाद लिया। दिल्ली, पंजाब, विलासपुर, रुद्रपुर, खटीमा पलिया,भीरा आदि जगहों से भी भक्तगण आये और आशीर्वाद लिया।एस०एस०जैन सभा सितारगंज ने नव वर्ष मनाया।प्रवचनों में सत्यनारायण जैन, सुरेश जैन, प्रधान देवेन्द्र जैन,महामंत्री पवनकुमार जैन, उपप्रधान एवं मीडिया प्रभारी भीम सैन,संजय जैन सुनील जैन,अशोक जैन, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, मोहित गर्ग, शिवकुमार मित्तल एवं महिलाओ में जैनमति जैन, सरिता जैन, राजरानी,रेखा मित्तल,ज्योति इत्यादि उपस्थित थे।