ईट भट्टे की परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया काट रहे चांदी।
07 जनवरी, 2025
Edit
सितारगंज/ नानकमत्ता:(ब्यूरो) क्षेत्र में गांवो में कुछ मिट्टी खनन माफिया ईट भट्ठों की परमिशन के नाम पर लगभग एक- एक महीने की जिलाधिकारी से अनुमति लेकर लाखो रुपए की मिट्टी इधर उधर क्षेत्र में बेच रहे है। क्षेत्र में दिन रात खुलेआम मिट्टी खनन कर खेल क्षेत्र के कई स्थानों पर मिट्टी पहुंचाकर लाखो रुपए के व्यारे न्यारे करने में मिट्टी माफिया जुटे है। वही दिन में ईट भट्टे पर कुछ वाहनों से मिट्टी परिवहन कर इकट्ठा कर ढेर लगाए जाते है।तो वही क्षेत्र में रात को भी खुलेआम मिट्टी भरे वाहन इधर उधर मिट्टी डालकर प्लाट आदि भर कर लाखो रुपए कमा रहे है।ओर तो ओर जिस खेत की परमिशन होती है वहां से मिट्टी थोड़ी बहुत उठा बाकी दूसरे खेतो से मिट्टी उठान किया जा रहा है। ओर उपजाऊ भूमि को बंजर बनाया जा रहा है ।जिससे लाखो रुपए का राजस्व का भी चुना सरकार को खुलेआम लगाया जा रहा है।ओर मानकों को ताक में रखकर मिट्टी बेचने का कार्य कराया जा रहा है।वही प्रशासन भी कुंभकरणी नीद सो रहा है।ओर मिट्टी खनन माफिया दिन रात चांदी काटने में जुटे है। अब देखना होगा कि कब प्रशासन की नीद खुलेगी और ऐसे लोगो पर कार्यवाही होगी।ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा अवैध मिट्टी खनन के मामले में प्रशासन को कई बार सूचना भी दी गई है।