ग्राम पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी सफलता: शक्तिफार्म क्षेत्र में गश्त के दौरान 9 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज।
08 जुलाई, 2025
Edit
सितारगंज (चरनसिंह सरारी): त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अपराध और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने देर रात शक्तिफार्म क्षेत्र से एक बड़ी सफलता हासिल की। उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट मय टीम अ.उ.नि.सुरेन्द्र सिंह व का. भवान सिंह के साथ गश्त पर थे, जब वन शक्ति मंदिर से पिपलिया रोड पर एक संदिग्ध युवक पुलिस की गाड़ी देख जंगल की ओर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान 34 वर्षीय गोकुल विश्वास पुत्र निमाई विश्वास निवासी ग्राम निर्मलनगर, रतनफार्म नं० 1, शक्तिफार्म के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसकी लोवर की जेब से पारदर्शी पन्नी में 9 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई, जिसमें शुद्ध वजन 8.39 ग्राम था। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पेंटर का कार्य करता है और 6-7 वर्षों से स्मैक का आदी है, जिसे उसने पिपलिया निवासी सोनू नामक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल कर सील किया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियुक्त को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान अभियुक्त को मय माल थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस मुस्तैदी ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है, वहीं चुनावी माहौल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता सराहनीय रही।