नानकमत्ता में मेधावी छात्रों का सम्मान, कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह में चमका प्रतिभाओं का सितारा।
05 नवंबर, 2025
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) नगर के के.जे.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं श्रीमती खीमा जोशी मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित भव्य कमला नेहरू पुरस्कार वितरण एवं मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा व पूर्व विधायक मुख्य अतिथि रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टरना ने की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए समारोह में गरिमा जोशी ने उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में 98% अंक के साथ प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया, वहीं नेहा जोशी, सचिन आर्य, रोहित जोशी, कल्पना जोशी, लक्ष्यदीप सिंह, कशिश गोस्वामी एवं दीपिका वर्मा सहित टॉप-25 में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट श्रेणी में भावना जोशी और महक डे को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बीएसएफ से सेवानिवृत्त व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामदत्त जोशी द्वारा विद्यालय की उदयीमान खेल प्रतिभाओं मोनू अटवाल, कमलजीत कौर एवं नीरज जोशी को सम्मानित किया गया, जबकि इंस्पायर अवॉर्ड मानक में चयनित 12 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और 375 से अधिक अंक पाने वाले हाईस्कूल व इंटर के सभी छात्रों को भी सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी, प्रबंधिका चंद्रा जोशी, प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, महेश जोशी, उपप्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, सभासदगण व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।