-->

search ad

12वीं के बाद कॉमर्स छात्रों के लिए करियर का रोडमैप: सही कोर्स चयन से खुलेगा सफलता और पैकेज का द्वार — डॉ. धीरज पाराशरी।

12वीं के बाद कॉमर्स छात्रों के लिए करियर का रोडमैप: सही कोर्स चयन से खुलेगा सफलता और पैकेज का द्वार — डॉ. धीरज पाराशरी।

बरेली/रुद्रपुर:(चरनसिंह सरारी) कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं कर चुके या कर रहे छात्रों के लिए करियर को लेकर असमंजस की स्थिति आम है, लेकिन सही मार्गदर्शन और समय पर लिया गया निर्णय उनके भविष्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। सर्टिफाइड करियर काउंसलर, शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. धीरज पाराशरी ने बताया कि 12वीं के बाद कॉमर्स और मैनेजमेंट साइंस में ऐसे अनेक प्रोफेशनल और डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं, जो छात्रों को कॉरपोरेट जगत, बैंकिंग, फाइनेंस, हॉस्पिटैलिटी और सोशल सेक्टर में बेहतर अवसर दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि बीबीए (फाइनेंस, मार्केटिंग), बीएमएस, बीबीएम, बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स, सीए, सीएस, डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, इवेंट मैनेजमेंट, बैंकिंग, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ सोशल वर्क तथा 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए जैसे कोर्स छात्रों को मजबूत करियर और आकर्षक वेतन की दिशा में आगे बढ़ाते हैं। डॉ. पाराशरी के अनुसार छात्रों को अपनी रुचि, योग्यता और 12वीं के अंकों का आकलन कर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों—जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद, लखनऊ, मुंबई और मद्रास विश्वविद्यालय तथा अमिटी, गलगोटिया और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जैसे निजी संस्थानों—में प्रवेश की योजना बनानी चाहिए और प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखकर ही निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि भ्रम की स्थिति में करियर काउंसलर से परामर्श लें, क्योंकि सही कोर्स का चुनाव ही उज्ज्वल भविष्य और सफल जीवन की सबसे मजबूत नींव होता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन