-->

search ad

नानकमत्ता में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्करी करते पकड़ी गईं दो महिलाएं, 17.20 ग्राम नशा बरामद।

नानकमत्ता में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्करी करते पकड़ी गईं दो महिलाएं, 17.20 ग्राम नशा बरामद।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) नानकमत्ता पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्मैक तस्करी में लिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार को ग्राम नौगजां कल्याणपुर में गश्त के दौरान पुलिस को देखकर संदिग्ध हालात में भाग रही दो महिलाओं को महिला कांस्टेबल की तत्परता से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान गुरमीत कौर उर्फ मीतो पत्नी जसवंत सिंह के पास से 10.12 ग्राम तथा किरनदीप कौर पत्नी अंग्रेज सिंह के कब्जे से 7.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पूछताछ में गुरमीत कौर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि स्मैक उसका भतीजा लाता था, जिसे घर पर पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेचा जाता था। पुलिस ने दोनों आरोपित महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है, वहीं इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन