नानकमत्ता में नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, स्मैक तस्करी की कमर तोड़ी — 20 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार।
06 जनवरी, 2026
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) जनपद उधम सिंह नगर को नशामुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों पर, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा के कुशल निर्देशन में बीते सोमवार को ग्राम नगला नानकमत्ता क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र स्व. बलविंदर सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम नगला थाना नानकमत्ता के कब्जे से 19.80 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में एफआईआर संख्या 02/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने क्षेत्र में सक्रिय अन्य नशा तस्करों के नाम उजागर किए हैं, जिन पर पुलिस शीघ्र ही शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे युवाओं के भविष्य को बचाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।