मुख्यमंत्री धामी ने 57वीं वाहिनी एसएसबी के जांबाज़ जवानों को किया नमन, कहा—देश की सुरक्षा की मजबूत ढाल है एसएसबी।
05 जनवरी, 2026
Edit
देहरादून/सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) देहरादून में अर्पित फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट श्री मनोहर लाल सहित अधिकारियों एवं जांबाज़ जवानों को वर्ष 2025 के दौरान सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा, राष्ट्र सेवा, आपदा प्रबंधन एवं जनहित में किए गए उत्कृष्ट, साहसिक और अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कमांडेंट श्री मनोहर लाल को मोमेंटो भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया तथा उप-कमांडेंट अनिल कुमार यादव व अन्य बल कार्मिकों के समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अपने प्रभावशाली संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सुरक्षा व्यवस्था की सशक्त रीढ़ है, जो विषम परिस्थितियों में भी अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सीमाओं की रक्षा करता है। उन्होंने स्वयं को SSB का आत्मीय मित्र बताते हुए कहा कि बल का तैनाती क्षेत्र उनके निवास क्षेत्र के आसपास भी रहा है, जिससे उनका इस बल से विशेष लगाव है। समारोह में वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद श्री पवन बंसल, कैलाशानंद महाराज, एसएसबी के डीआईजी, वरिष्ठ अधिकारी, अर्पित फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में वीर जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र सेवा और सीमाओं की सुरक्षा में एसएसबी के अतुलनीय योगदान की सराहना तथा सभी सम्मानित अधिकारियों व जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।