नानकमत्ता में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ का विराट आयोजन, 2119 लोगों तक पहुंची सरकार, 75 समस्याओं में 32 का मौके पर समाधान।
05 जनवरी, 2026
Edit
नानकमत्ता: (चरनसिंह सरारी) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की जनहितकारी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत गुरुनानक इंटर कॉलेज नानकमत्ता में आयोजित भव्य बहुउद्देशीय शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य किया, जहां एक ही छत के नीचे 23 विभागों की सहभागिता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, श्रम, शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता सहित दर्जनों जनकल्याणकारी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं; शिविर में कुल 75 जनसमस्याएं दर्ज हुईं, जिनमें से 32 का त्वरित निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि लगभग 2119 नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया और 803 लोग विभिन्न योजनाओं से सीधे लाभान्वित हुए। शिविर का शुभारंभ एवं संबोधन करते हुए पूर्व सांसद/दर्जा मंत्री बलराज पासी तथा पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता की समस्याओं को उनके द्वार तक पहुंचकर हल करना है, ताकि आमजन को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें; उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैकड़ों लोगों की निःशुल्क जांच, दवा वितरण व एक्स-रे किए गए, आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों ने लोगों को राहत दी, श्रम विभाग ने श्रम कार्ड बनाए, समाज कल्याण विभाग ने पेंशन व कन्या विवाह से जुड़े आवेदन स्वीकार किए, आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड ई-केवाईसी व आधार अपडेट किए, वहीं स्वच्छ भारत मिशन, सेवायोजन व अन्य विभागों ने भी व्यापक सेवाएं दीं; इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टूरना, जिला पंचायत सदस्य, प्रधानगण, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, तहसीलदार हिमांशु जोशी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिससे यह शिविर जनसरोकारों, पारदर्शिता और सुशासन का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।