फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र से 26 साल तक नौकरी करने का सनसनीखेज खुलासा, शिक्षक बर्खास्त—अब दर्ज होगी एफआईआर।
16 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)शिक्षा विभाग में वर्षों से चला आ रहा एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथा अकबर, सितारगंज में तैनात सहायक अध्यापक अनिल कुमार द्वारा कूटरचित बीटीसी प्रमाणपत्र व अंकपत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने का मामला सामने आया है। सतर्कता अधिष्ठान व शिक्षा विभाग के निर्देश पर डायट चमोली से कराए गए सत्यापन में बीटीसी बैच 1990, अनुक्रमांक 515 की अंकतालिका में हस्ताक्षर संदिग्ध पाए गए तथा अंकों का मिलान आधिकारिक टेबुलेशन चार्ट से नहीं हुआ, जबकि इसी अनुक्रमांक पर एक अन्य शिक्षक पहले से विधिवत कार्यरत पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के तहत आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर उप शिक्षा अधिकारी सितारगंज ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने के गंभीर आरोप में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर प्रेषित कर दी है, जिससे पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य नियुक्तियों की भी गहन जांच की चर्चा तेज हो गई है।