सरेआम गुंडागर्दी पर सितारगंज पुलिस का कड़ा प्रहार, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप—छह उपद्रवी गिरफ्तार।
14 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सोशल मीडिया पर सड़क सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सितारगंज पुलिस हरकत में आ गई और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर सख़्त कार्रवाई की। 11 जनवरी 2026 को एक फेसबुक चैनल पर वायरल हुए वीडियो की जांच में खुलासा हुआ कि राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज के सामने लगी ठेलियों पर चाउमीन–मोमो खाने को लेकर कुछ लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। भले ही उसी दिन आपसी राजीनामा हो गया हो, लेकिन सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव और लोक अवदूषण फैलाने के गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस ने नकुलिया चौराहे के पास से छह उपद्रवियों को धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत दबोच लिया। पूछताछ व चालान की कार्रवाई के बाद आरोपियों को सख़्त चेतावनी देते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कानून हाथ में लेने, सरेआम हुड़दंग मचाने और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।