धु-धु जलने लगी कार,लेकिन किसी जनहानि की खबर नही।
02 मार्च, 2022
Edit
रुद्रपुर:(चरनसिंह सरारी) बुधवार की रात किच्छा बाई पास रोड कल्याणी नदी के पास अचानक कार में आग लग गई। आग के बिकराल रुप धारण करने के बाद कार धू धू जलने लगी। कार में आग लगते देख मौके पर राह चलते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा कि इसी बीच किसी ने दमकल कर्मियों को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि जब तक दमकल कर्मी पहुंचे, इससे पहले लोगों ने आग बुझा ली। नजदीक माल से फायर लेकर आए और आग बुझाई। बाद में दमकल कर्मी भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझने के बाद यातायत सुचारू कराया। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं।