ब्लॉक स्तरीय सितारगंज एवं खटीमा के मान्यता प्राप्त विधालयो की बैठक सम्पन्न।
03 मार्च, 2022
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) श्री गुरु नानक अकैडमी नानकमत्ता साहिब में समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालय विकासखंड सितारगंज एवं खटीमा के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की बैठक उपशिक्षा अधिकारी सितारगंज एवं उपशिक्षा अधिकारी खटीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वर्ष 2021-22 की प्रतिपूर्ति एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2022-23 हेतु 1 मार्च 2022 से 10 मार्च 2023 तक आरटीई के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आरटीई के तहत प्रवेश पत्र समस्त छात्रों के खाता संख्या भली भांति जांच कर 10 मार्च 2022 तक उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समस्त प्रपत्रों के साथ जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन हरदेश चौहान ने किया और जनपद से केसी तिवारी वित्त एवं लेखाधिकारी ने विद्यालय प्रतिपूर्ति के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया तथा नरेश जोशी ने ऑनलाइन कार्य करने में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। बैठक में सीआरसी प्रभारी प्रेमचंद प्रसाद,आदित्य कुमार रघुवंशी, रामदास, यशोदा सिंह मेहता, सुरेश बाबू राणा, जितेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह गुलाटी,अजय कुमार बाजपेयी,शिव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।