मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न।
09 फ़रवरी, 2023
Edit
रुद्रपुर/उधमसिंहनगर:(चरनसिंह सरारी) स्थानान्तरण के पश्चात चार्ज संभालते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समीक्षा बैठके शुरू कर दी है। जिसके चलते आज जिला अस्पताल रुद्रपुर में डा० मनोज शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ज़िला एच०आई०वी० एड्स कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में डा० तपन शर्मा वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी/
नोडल अधिकारी ज़िला एच०आई०वी० एड्स कार्यक्रम, ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। बैठक में एच०आई०वी० को लेकर जिले में कार्यरत सभी एन०जी०ओ० ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में P-MPSE प्रोग्राम मैपिंग पॉपुलेशन साइट इस्टीमेशन की कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा भी की। बैठक में एन०जी०ओ० के कार्यक्रम अधिकारी सेतू से मोहम्मद जावेद के द्वारा सभी CAB मेंबर को P-MPSE से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा मैपिंग के दौरान प्राप्त फाइनल डाटा जिसमे FSW,MSM,TG,HIJRA, तथा IDU की प्राप्त संख्या तथा गतिविधि से सभी के अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डाटा की समीक्षा कर फाइनल अप्रूवल दिया गया। जिसे राज्य स्तर हेतु समीक्षा के लिए USACS को भेजा जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी CAB मेंबर तथा गतिविधियों में शामिल हुए सभी स्टैक होल्डर की सराहना की गई तथा मैपिंग में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में एच०आई०वी० एड्स गतिवधि को लागू करने तथा जितने भी नए हॉट स्पॉट प्राप्त हुए हैं सभी को प्रोग्राम से जोड़ने के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्रतिभाग करते हुए जिला पी०एम०डी०टी० टी०बी०-एच०आई०वी० समन्व्यक नवल किशोर पंडित ने टी०बी० की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में नवनियुक्त नाको कर्मचारी डा० श्वेता, आराधना, परामर्शदाता ललित पंत, किरन, राहुल, गिरिश, मंजु, अनुभव माथुर सहित अनेक एन्०जी०ओ० के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।