-->

search ad

पुलिस ने अन्नपूर्णा ज्वैलर्स की दुकान तोडकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार।  चोरी का माल भी बरामद ।

पुलिस ने अन्नपूर्णा ज्वैलर्स की दुकान तोडकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार। चोरी का माल भी बरामद ।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) पुलिस ने नगर में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए  2 आरोपियों को मय माल के गिरफ्तार कर लिया।जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।18 दिसम्बर को हरिओम रस्तोगी  पुत्र कृष्ण अवतार  निवासी वार्ड न0-09 हाथी खाना मोहल्ला सितारगंज जिला उधमसिहनगर  ने  तहरीर देकर बताया था कि 17 दिसंबर की रात.को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी ज्वैलर्स की दुकान  के ताले चोडकर दुकान के अन्दर से सोने चाँदी के आभूषण व नकदी  चोरी  कर ली है।जिसपर कोतवाली सितारगंज में   एफ०आई०आर० स०-406/2023  धारा-380 भा०द०वि० के अंतर्गत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।इधर मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के  निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में  उक्त अभियोग  के अनावरण व  माल- मुल्जिमान की तलाश हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी । गठित टीमों द्वारा  घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही कर घटनास्थल के आस-पास के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज का अवलोकन कर  सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी व हुलिये व घटना कारित करते समय पहने गये कपडों से शिनाख्त कर आज मंगलवार को आरोपी 30 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ जस्सू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी, थाना नानकमत्ता,जिला ऊधमसिंहनगर, ब दूसरा आरोपी 44 वर्षीय जसवन्त सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी ग्राम बानूसी, थाना खटीमा, जिला ऊधमसिंहनगर को  कैलाश नदी  पार बिजराटा वाले रास्ते से गिरफ्तार कर आरोपियों की निशादेही पर  चोरी किये गये आभूषण व घटना को कारित करने में प्रयुक्त आलानकब व वाहन बरामद किये गये । पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम आपस में रिश्तेदार है  तथा फरार राज सिंह  पुत्र जागीर सिंह  आरोपी जसवन्त सिंह का सगा भाई है जो पश्चिम बंगाल में रहता है जसवीर सिंह व जसवन्तसिह ने बताया कि हम नेपाल में  कसीनों में जुआ खेलने के दौरान काफी पैसा हार गये थे  पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिये पश्चिम बंगाल से राज सिंह को बुलाकर हम लोगों ने चोरी की योजना बनाई तथा 15 दिसंबर को पहले नानकमत्ता क्षेत्र में  अंग्रेजी शराब की दुकान के ताले तोडकर रात्रि में चोरी की थी लेकिन वहाँ ज्यादा माल न मिल पाने के कारण  17. दिसंबर की रात्रि में हम तीनों ने अन्नपूर्णा ज्वैलर्स  सितारगंज में चोरी करने की योजना बनायी  फिर रात्रि में लगभग 12. बजे सितारगंज में आकर मुहँ पर ढाटा बाँधकर व कम्बल ओढकर  अन्नपुर्णा ज्वैलर्स की दूकान का ताला लोहे के कटर से  काटकर दुकान के अन्दर रखे   सेफ का ताला तोडकर सेफ में रखे चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गये थे जिन्हें हम तीनों ने आपस में बाँट लिया  और  अपने -अपने घर ले गये थे  तथा राज सिंह अपने हिस्से का माल लेकर पश्चिम बंगाल निकल गया था ।गिरफ्तार  आरोपी जसवीर सिंह उर्फ  जस्सू की निशादेही पर उसके घर ग्राम टुकडी से चोरी का माल बरामद किया गया  व  जसवन्त सिंह उपरोक्त के निशेदेही पर उसके घर ग्राम बानूसी से चोरी का माल बरामद किया गया तथा  घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलें व 1 कार, 1 लोहे का कटर तथा घटना के समय पहने जैकेट व ओढा कम्बल भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया है । बरामदगी के आधार पर  अभियोग में धारा-457/411 भा०द०वि० की बढोत्तरी की गयी है । आरोपियों द्वारा  थाना नानकमत्ता क्षेत्रान्तर्गत में भी अंग्रेजी शराब की भट्टी का ताला काटकर वहाँ से भी चोरी करना बताया गया है जिस सम्बन्ध में  थाना नानकमत्ता को आवश्यक कार्यवाही हेतु  अवगत कराया गया है  व  मुकदमा उपरोक्त में  प्रकाश में आये आरोपी राज सिंह पुत्र जागीर सिंह  की तलाश जारी है ।साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है  ।आरोपी जसवीर के कब्जे से बरामद आभूषण-1- हथफूल-03 अदद, 
2- सिन्दूर दानी-02 अदद,
3- प्लेट-01 अदद, 
4- चम्मच-02 अदद, 
5- चेन पेण्डल सहित-02 अदद, 
6- चेन-01 अदद, 
7- अंगूठी 13 अदद, 
8- पायल-51 अदद, 
9- बिछुवे-104 अदद, 
10- 02 ज्वैलरी पर्स 
आरोपी जसवन्त के कब्जे से बरामद आभूषण-
1- बिछुवे-90 अदद, 
2- पायल-50 अदद, 
3- अंगूठी 15 अदद, 
4- हथफूल-03 अदद, 
5- पैर लक्ष्मी-06 अदद, 
6- सिन्दूर दानी-01 अदद, 
7- 02 ज्वैलरी पर्स  आदि आभूषण बरामद हुए है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल,उ०नि० चन्दन सिंह बिष्ट,उ०नि० संजय सिंह बोरा विवेचक,उ०नि० विक्रम सिंह धामी,उ०नि० इन्दर सिंह ढैला,अपर उ०नि० राकेश रॉकली, अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू,हे०का०नरेन्द्र यादव,हे०का० केशर सिंह,
हे०का० प्रवेश गुप्ता,का० मनोज जोशी,का० चन्द्रप्रकाश,का० किरन कुमार मेहता,का० गिरीश चन्द्र,का० कपिल कुमार, का० हरीश राम,का० जगदीश लोहनी,का०  बलवन्त सिंह मनराल,
का० अशोक बोरा,का० मोहन बोरा एसओजी,
का० ललित एसओजी, का० पंकज बिनवाल  एसओजी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन