जनपद उधमसिंहनगर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
01 दिसंबर, 2023
Edit
रुद्रपुर/उधमसिंहनगर:(चरनसिंह सरारी)आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग तथा उत्तराखंड एड्स कन्ट्रोल सोसायटी द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली में शहर के डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओ व एनसीसी कैडेट द्वारा एक एच०आई०वी०एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उदघाटन शहर के मेयर रामपाल सिंह, सचिव ज़िला विधिक प्राधिकरण व मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया गया।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर निगम से रवाना किया छात्र-छात्राओं ने एच०आई०वी०एड्स की जानकारी ही बचाव है का नारा लगाते हुए मुख्य बाजार, गांधी कॉलोनी से इंदिरा चौक होते हुए जन समुदाय को जागरूक किया। रैली के पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया।
नगर निगम सभागार में नगर निगम के मेयर द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया एवं अपने संबोधन में युवाओं से एच०आई०वी० संक्रमण के लिए जन समुदाय को जागरूक करने का आवाहन किया। गोष्ठी में टाटा मोटर्स के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत ने एच०आई०वी०/ एड्स के परीक्षण एवं संक्रमण के मार्ग तथा पॉजिटिव होने पर ए आर टी से उपचार पर जागरूक किया आईएसडी से बिंदुवासिनि ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इंजेक्शन से नशा लेने वालो में तेजी से एच०आई०वी० के संक्रमण फैल रहे है । नवल किशोर पड़ित ने टीवी रोग के संबंध पर जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में टाटा मोटर्स तथा रैली में लक्षगत हस्तक्षेप परियोजना में कार्यरत आईएसडी, इंपार्ट , अवॉर्डी, टीसीआई, आदर्श सेवा संस्थान एवं पी ई जे के एस सामाजिक संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ ने सक्रिय रूप से रैली में प्रतिभा करते हुए जन जागरूकता का आवाहन किया।
एड्स दिवस के अवसर पर उत्तराखंड एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता विशाल मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई। जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता एच्०आई०वी० विषय पर बताई, साथ ही उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी में अकेलेपन के कारण नशे की ओर बढ़ रहे है।
गोष्ठी के संबंध में सूरजमल नर्सिंग कॉलेज की छात्रा सीमा यादव द्वारा विचार व्यक्त किये गये वक्ताओं में आगे पुष्पा पानू द्वारा पी एल एच् आई वी की जानकारी दी गईं । उधम सिंह नगर के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० राजेश आर्या ने एड्स संबंधित विषय पर जानकारी दी साथ ही जिले में एक एन्टी रेट्रो वायरल थेरेपी सेंटर के स्थापना की पहल की आवश्यकता बताई। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज कुमार शर्मा के द्वारा एच्०आई०वी० पर संक्रमण से लेकर इलाज तक कि विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जन प्रतिनिधि पुष्पा पानू ,विवेक तगरा ,और सुंदर लाल को प्रतीक चिन्ह दे कर संमानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के कार्यरत कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, संजीव जोशी,सुरेश थपलियाल, बृजेश जोशी,सुनील सती को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ,सी डी ओ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही दिशा टीम के सदस्य डॉ० स्वेता दीक्षित, डॉ० जयंत नंद जोशी,आराधना श्रीवास्तव द्वारा विशेष सहयोग दिया गया कार्यक्रम का समन्वय नवल किशोर पंडित द्वारा एवम मंच का संचालन नवीन पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी एवम सूरजमल कॉलेज के छात्राओं ने प्रतिभाग किया।