श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निकले नगर कीर्तन में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज पहली बार हुआ शामिल।
02 दिसंबर, 2023
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वे प्रकाश पर्व पर निकले सितारगंज नगर कीर्तन में पहली बार श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज ने प्रतिभाग किया।स्कूल की प्रंसिपल श्रीमती संतोष नेगी,ए०ओ०पुष्कर सिह नेगी,स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर,आर०आई०राकेश शर्मा,एकाउंटेंड नरेंद्र बाबू,पूर्व एकाउंटेड पूरन चंद बहुगुणा व स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली को सजाया गया।जिसमे गुरु के पंच प्यारे व शब्द कीर्तन वादयो के साथ छात्र-छात्राये सुसज्जित हुए।कमलजीत, लवजीत, रमन, रुपिंदर,घनश्याम सर द्वारा इस जत्थे की अगुवाई की गई।प्रात: प्रार्थना के पश्चात विद्यालय परिसर में शब्द कीर्तन के साथ सतगुरु नानक प्रगटया,मिटी धुंध जग चानण होवा, व जो बोले सो निहाल सतश्रीअकाल के जयकारे गुज उठे।इसी के साथ ही प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी, ए०ओ०पुष्कर सिह नेगी, इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर व एकाउंटेड नरेंद्र बाबू द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए पंच प्यारो की सवारी के आगे पुष्प अर्पित करते हुए विद्यालय से रवाना किया गया ओर साथ ही सभी छात्र-छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए वाहे गुरु से हाथ जोड़कर अरदास की गई तथा आगामी नगर कीर्तन में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर सेवा करने की कामना की गई।इस अवसर पर श्रीमती पायल, श्रीमती मुंनब्बर, श्रीमती संदीप, श्रीमती मनप्रीत, श्रीमती लखविंदर, श्रीमती निर्मल, श्रीमती पारुल, रूपप्रीत, जसनीत, किरनप्रीत, शबीहा, राखी, प्राची, संदीप सहित सभी अध्यापिकाएं शामिल रही।