-->

search ad

खटीमा ब्लॉक प्रमुख ने सीएम से मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याएं रखी।

खटीमा ब्लॉक प्रमुख ने सीएम से मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याएं रखी।

खटीमा:(चरनसिंह सरारी) खटीमा की विभिन्न समस्याओं के सिलसिले में ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी सीएम से मिले। ब्लॉक प्रमुख ने सीएम के समक्ष सिसैया, बग्घा, मोहम्मदपुर भुड़िया, प्रतापपुर में बिजली घर, मेलाघाट की जमीन की समस्या को रखा। इन सभी मामलों पर मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी दिनेश यादव शनिवार को खटीमा का दौरा कर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।शनिवार को ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी सीएम धामी से जीटीसी हेलीपैड देहरादून में मिले। सीएम धामी उसी दिन दिल्ली के दौरे से वापस लौटे थे। ब्लॉक प्रमुख नामधारी ने सीएम को हेलीपैड पर ही स्म़ृति चिन्ह भेंट किया और खटीमा के विकास कार्यों का पुलिंदा सौंप दिया। जिसमें सिसैया, मेलाघाट की जमीन की समस्या और अंदरूनी सड़कें व सत्रहमील एवं प्रतापपुर मार्ग के दोनो और डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ीकरण हॉटमिक्स रोड, मोहम्मदपुर भुड़िया में छठ घाट में पिचिंग का कार्य, प्रतापपुर से पुरनापुर संपर्क मार्ग परवीन नदी में 40 मीटर स्पान का पुल, ग्रोवर फार्म से साधू सिंह के घर तक पांच किलोमीटर सड़क, सड़ासड़िया मेन रोड से प्रातपपुर नंबर नौ होते हुए प्रतापपुर तक हॉटमिक्स रोड विकास खंड खटीमा परिसर में किसान गेस्ट हाउस का पुन: निर्माण, जोगीठेर नगला, पुरनापुर में मार्ग का निर्माण शामिल हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी दिनेश यादव ने शनिवार को मौका मुआयना करने की बात कही है। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख नामधारी मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग जयराज सिंह से मिले जहां उन्होंने देवहा नदी और परवीन नदी से हो रहे नुकसान से निजात दिलाने और एमडी विद्युत निगम अनिल कुमार से मुलाकात कर प्रतापपुर में बिजली घर और 11 हजार की लाइन को शिफ्ट करने को लेकर मिले। दोनों अधिकारियों ने तत्काल जनपद के अधिकारियों को फोन पर निर्देशित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन