-->

search ad

सिलाई मशीनो का परीक्षण देकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए।

सिलाई मशीनो का परीक्षण देकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)नगर के आई०वी०डी० सेंटर में विश्वकर्मा जयंती पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मां गायत्री मंत्र व ओम का उच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सेंटर की महिला कार्यकत्रियों व प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं ने मेंहदी रचे हाथ का आयोजन किया गया  व उत्कृष्ठ मेंहदी लगे हाथ की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए संरक्षक महेश मित्तल ने बताया कि सेंटर द्वारा एकल ग्रामोथान फाउंडेशन के अंतर्गत ग्राम साधुनगर की अनीता राणा व ग्राम बघौरी की नीतू राणा को सिलाई मशीन दी गई, ताकि उनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लघु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकें। इस अवसर पर संरक्षक महेश मित्तल, संभाग सचिव लाल सिंह दायमा, अध्यक्ष जगवीर सिंह चौधरी, सचिव संगीता जोशी, मुन्नी पांडे, कोषाध्यक्ष सुलोचना रावत, गीता गडकोटी, अनीता राणा, नीतू राणा, सीता राणा, कंप्यूटर ट्रेनर अंकुर पाल, फील्ड कॉर्डिनेटर सत्येंद्र राणा, अजय भगत आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन