-->

search ad

पुलिस ने एक वारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुलिस ने एक वारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत आज सितारगंज पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय वारंटियो पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के दिशा-निर्देशन तथा  प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट नेतृत्व में आज मंगलवार को थाना सितारगंज से वारण्टीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर लम्बे  समय से फरार चल रहे एक वारण्टी तारक अधिकारी  पुत्र रमनी अधिकारी, निवासी ग्राम बैकुण्ठपुर  न0-01 शक्तिफार्म सितारगंज उधम सिंह नगर, मु० स०—379/411 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार  कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु अभियान आगे भी चलाया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह बोरा, का० भुवन आर्या  आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन