स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में "टीचर एम्पावरमेंट प्रोग्राम" का आयोजन।कंपिटेंसी बेस्ड टीचिंग और असेसमेंट पर 40 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण।
20 अक्टूबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) रविवार को स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल, सितारगंज में टीचर एम्पावरमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय कंपिटेंसी बेस्ड टीचिंग, असेसमेंट और मैनेजमेंट (एनईपी 2020) था, जिसमें स्कूल के 40 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षण और मूल्यांकन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था।
प्रशिक्षण का संचालन एपीएस अकादमी, लखनऊ की प्रिंसिपल मिसेज हेमा कालाकोटी ने किया, जिनके पास शिक्षा क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव है। मिसेज कालाकोटी ने आईआईएम लखनऊ से स्कूलों में प्रभावी एवं रणनीतिक नेतृत्व पर प्रमाणपत्र प्राप्त किया है और सीबीएसई के निरीक्षण समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने सीसीई (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) के मॉनिटरिंग और मेंटरिंग का कार्य भी 2010 से 2016 के बीच किया है।
इस आयोजन को सफल बनाने में सेवा संकल्प की सचिव सुखप्रीत का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को एनईपी 2020, क्लासरूम मैनेजमेंट एनसीएफ 2022, और कंपिटेंसी बेस्ड टीचिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और इसे बेहद उपयोगी बताया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबन्धक पलविंदर सिंह औलख, प्रिंसिपल कमलजीत कौर औलख, कॉर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह, वाइस कोऑर्डिनेटर सुखवंत कौर, अकैडमिक कॉर्डिनेटर उत्तम तिवारी,सिमरनजीत कौर, गीता तिवारी, रमन कौर,रमनदीप संधू, प्रदीप,रवनीत, अनुपमा दुबे,गौरव जोशी,हिमांशु मिस्त्री,अशोक कुमार,मनप्रीत कौर, पुष्पा शर्मा,आनंद राजपूत,अनुषा,अमित भट्ट,एकता,सुमन ओली,कविता भट्ट ,हेमा भट्ट,मेघा,अर्शदीप आदि उपस्थित रहे।