-->

search ad

एक स्थानीय दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण के साथ  बदसलूकी का आरोप ।

एक स्थानीय दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण के साथ बदसलूकी का आरोप ।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) संजय बैरागी ने एक शिकायती पत्र सिडकुल चौकी सितारगंज में देकर आरोप लगाया है  कि उकरोली गांव एक स्थानीय दल के कार्यकर्ताओं की बदसलूकी चरम सीमा पर हैं संजय बैरागी का आरोप है कि एक स्थानीय दल के नाम पर यह लोग गांव वालों से धन की अवैध वसूली करते हैं मारपीट करते हैं डराना धमकाना आए दिन इनका काम हो गया है जिसकी वजह से क्षेत्र वीडियो में भय व्याप्त है संजय बैरागी ने आरोप लगाया है कि इन लोगों को शासन प्रशासन का भी कोई डर नहीं है मेरे द्वारा पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दी गई है कि मैं चाहता हूं कि राजनीति के नाम पर बतमीजी करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ऐसे स्थानीय दल वालों का अवैध धन वसूली करना एवं शराब के नाम पर लोगों को डराना धमकाना आम बात हो गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन