प्रबंधक भुवन भट्ट को उत्कृष्ट शैक्षणिक सम्मान से किया गया सम्मानित।
21 अक्टूबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) एसएम पब्लिक स्कूल सितारगंज के प्रबंधक तथा स्कूल एसोसिएशन सितारगंज के अध्यक्ष भुवन चंद्र भट्ट को रिजनरल ऑफिसर देहरादून द्वारा उधम सिंह नगर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि भुवन चंद्र भट्ट द्वारा सन 2000 में एसएम पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई जिनका मुख्य उद्देश्य कम फीस में उत्कृष्ट शिक्षा देने का था,ऐसे लोग जो अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अधिक फीस होने के कारण अपने बच्चों का सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे उनके लिए भुवन भट्ट द्वारा यह नींव रखी गई, जिसमें सितारगंज शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कई बच्चों ने अपना प्रवेश एसएम पब्लिक स्कूल में कराया, शुरुआत में 37 बच्चों से प्रारंभ हुआ यह विद्यालय आज 1200 से अधिक विद्यार्थियों के साथ सुसज्जित है, स्कूल प्रबंधक भट्ट द्वारा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं थे या गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर समाज में अग्रणी नाम किया,आज इस विद्यालय से पढ़ें हुए बच्चे भारतीय सेना में, प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग विभाग तथा देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज के इस दौर में भी एस एम पब्लिक स्कूल एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां पर कम से कम फीस पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है, और आज के समय में भी विद्यालय में कई बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, और जिन अभिभावकों के दो या तीन बच्चे विद्यालय में अध्यनरत हैं उनमें से एक बच्चे का शुल्क माफ किया गया है, यह सुविधा पूरे उधम सिंह नगर जिले सहित सितारगंज एरिया में एकमात्र एसएम पब्लिक स्कूल ही दे रहा है।