वाहन स्वामियों व खनन कारोबारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर खनन ठेकेदारी कंपनी कैलाश रिवर वेड मिनरल के लोगो के शौषण से बचाने की मांग की।
03 अक्टूबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वाहन स्वामियों व खनन कारोबारी ने उपजिलाधिकारी सितारगंज के माध्यम से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि खनन ठेकेदारी कंपनी कैलाश रिवर वेड मिनरल के लोगो द्वारा हमारे खनन भरे वाहनों को रॉयल्टी दिखाने के नाम पर गाड़ी आगे लगा रोककर परेशान किया जा रहा है।ओर जानबूझकर वाहन चालको से रॉयल्टी को छीनकर समय निकाल कर मनमाने तरीके से चालान कर दिया जा रहा है। वाहन स्वामियों का खुलेआम कंपनी के लोग शोषण कर रहे है।ओर चलते वाहनों को निकलने से रोकने के लिए जगह बदल- बदलकर चेकपोस्ट बेरियल लगा परेशान और प्रताड़ित कर रहे है।जिससे की जाम की स्थिति बन जा रही है और दुर्घटना होना भी आम बात हो गई है।जिससे आम जनता भी परेशान है।वही लिंक रोड़ों से खनन सामग्री ले जाने पर कंपनी के लोगो द्वारा गाली गलोच करना भी आम बात हो गई है।साथ ही कंपनी के लोगो द्वारा वाहन स्वामियों व खनन कारोबारियों की रोजी रोटी भी छीनने का काम किया जा रहा है।उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है। कि वाहन स्वामियों व खनन कारोबारियों को कंपनी के लोगो के शोषण से बचाते हुए जनहित में कोई सरल व्यवस्था की जाए। जिससे कि खनन कंपनी के लोगो ओर वाहन स्वामियों व को खनन कारोबारियों में तालमेल बना रहे। मांग करने वाले वाहन स्वामियों व खनन कारोबारियों में गुरदीप सिंह चौहान उर्फ दीपा,मनजीत सिंह ज्ञानी, कमल सक्सेना, लखबीर सिंह लक्खा, मनदीप सिंह, लकी सिंह, राजा सिंह,राजवीर सिंह, निरंजन सिंह,रामपाल सहित दर्जनों शामिल रहे।