-->

search ad

पर्वतीय रामलीला का भव्य शुभारंभ, शिव-पार्वती संवाद और नारद मोह की अद्भुत प्रस्तुति ने बांधा समां।

पर्वतीय रामलीला का भव्य शुभारंभ, शिव-पार्वती संवाद और नारद मोह की अद्भुत प्रस्तुति ने बांधा समां।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर में पर्वतीय सास्कृतिक विकास समिति के तत्वाधाम में आयोजित आदर्श रामलीला का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल व वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन से पूर्व पंडित प्रकाश भट्ट के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। रामलीला के प्रथम दिवस शिव पार्वती संबाद व नारद मोह की अद्भुत लीला का मंचन हुआ।  इस दौरान मुख्य अतिथि कमल जिंदल ने कहा कि उदयपुर उत्तराखंड के कुमाऊं की प्राचीन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव सिंह ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्वक बस सद्भावना से रामलीला देखें और भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलें उन्होंने सभी राम भक्तों को  रामलीला मंचन की बधाई दी। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता महेश मित्तल ने उत्तराखंड संस्कृत विकास समिति द्वारा आयोजित स्थानीय कलाकारों व समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अम्बा दत्त मौनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, लीला निर्देशक पंडित प्रकाश भट्ट, संरक्षक मंडल में दीपचंद भट्ट, खजान चंद जोशी, बद्री दत्त नगदली,वरिष्ठ समाज सेवी शिव कुमार मित्तल, गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आत्माराम, कैप्टन रैखाली, डी०के० पंतोला, दीपू जोशी,हेमंत बोरा,ललित मैनाली,नंदा बल्लभ  जोशी,भुवन गडकोटी, सतीश  उपाध्याय,आनंद बल्लभ भट्ट,प्रकाश बोरा,,जगदीश गुरुरानी, चंद्रशेखर, मदन परिहार, लक्ष्मी दत्त सकलानी, प्रेम राम, विनय कुमार, प्रेम सिंह गौनिया, गिरीश जोशी, भुवन भट्ट, त्रिलोचन, गिरीश बोरा,भूवन राम टम्टा, नवीन जोशी, बसन्त जोशी,     बसंत आर्या, शेखर जोशी, महेश भट्ट  आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन