सितारगंज पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद।
09 नवंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) जनपद में बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज प्रकाश सिंह दानू के निकट नेतृत्व में बीते शुक्रवार को उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान शक्तिफार्म क्षेत्र से आरोपी 35 वर्षीय मोहम्मद हसनैन पुत्र स्व० हबीबुल्ला निवासी मोहल्ला हाजीपुरा निकट ब्लाक भवन अमरिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ०प्र० तथा दूसरे आरोपी 21 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ जस्सू पुत्र सिकन्दर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म कोतवाली सितारंगज जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो आरोपी हसनैन के कब्जे से 8 ग्राम अवैध स्मैक तथा दूसरे आरोपी जसवीर सिंह उर्फ जस्सू के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। उक्त संबध में उपनिरीक्षक की दाखिला फर्द के आधार पर बीते शुक्रवार को कोतवाली सितारगंज में एफ०आई०आर० स०-364/2024 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।दोनो आरोपियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट,अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह बोरा,का० भारत भूषण,का० हरीश कबडवाल,का० भवान सिंह आदि शामिल रहे।