-->

search ad

बेगूल घाट व लक्खा पुल घाट पर पूर्वाचल समाज ने छठ पूजा की पूजा अर्चना कर महापर्व मनाया।

बेगूल घाट व लक्खा पुल घाट पर पूर्वाचल समाज ने छठ पूजा की पूजा अर्चना कर महापर्व मनाया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)नगर के समीप क्षेत्र के गोठा, लोका,गुरुनानक नगरी,झाड़ी,बनकुइया आदि गांवों के पूर्वाचल समाज के सैकड़ों लोगो ने बेगुल घाट व लक्खा पुल घाट पर पहुंच कर छठ पूजा पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। छठ पूजा पर माताओं, बहनों ने पानी में खड़े होकर पूजा अर्चना की।लोक आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज प्रातः से ही क्षेत्र में जगह-जगह स्थित छठ घाट पहुंचकर महिलाओं ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान की आराधना की। आपको बता दे कि पूर्वांचल समाज का लोक पर्व छठ पूजा, जिसकी बहुत ज्यादा मान्यता मानी जाती है में व्रत के बाद डूबते व उगते सूरज की आराधना होती है। इसी क्रम में आज उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रत का समापन हुआ। आज सुबह सूरज उदय से पूर्व ही मातायें व बहनें बहते हुई नदी के पानी मे खड़े होकर पूजा अर्चना करती नजर आयी। उन्होंने उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की आराधना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।ओर शाम को डूबते सूरज को नमन कर पूजा अर्चना की। साथ ही प्रार्थना की कि छठी माई की कृपा सभी पर यूं ही बनी रहे सभी दीर्घायु हों इसकी भी कामना की। इस मौके पर भाजपा नेता अनिरुद्ध राय,सुमन राय,बृजभूषण सिंह,योगेंद्र यादव, रीता यादव,भारत कुमार,खुबसिंह विकल,जमुना शाहू,राजीव पांडेय,सुरेश त्यागी,अनिल श्रीवास्तव,विभा पांडे,अमृता पांडे,चंदन यादव,ओमप्रकाश शर्मा,अनमोल शाह,सच्चिदानंद तिवारी आदि महिलाएं मौजूद रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन