-->

search ad

अवैध मिट्टी खनन माफिया के हौसले हुए बुलंद, शिकायत के बाद भी बीती रात अवैध मिट्टी खनन करने का कार्य जारी रहा।

अवैध मिट्टी खनन माफिया के हौसले हुए बुलंद, शिकायत के बाद भी बीती रात अवैध मिट्टी खनन करने का कार्य जारी रहा।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)अवैध मिट्टी खनन माफिया के हौसले हुए बुलंद। शिकायत करने के बाद भी बीती रात के अंधेरे में खुलेआम किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन करने का कार्य।नानकमत्ता,सितारगंज क्षेत्र के कई बन रहे प्लाटो में डाली गई अवैध मिट्टी।राजस्व विभाग को लगाया जा रहा लाखो का चूना।इधर कानुगो नानकमत्ता तथा क्षेत्र पटवारी ने पीड़ी काटने की कही बात।सूत्रों के मुताबिक तहसील प्रशासन के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत के लग रहे आरोप।
तहसील प्रशासन सितारगंज में शिकायत करने के बाद भी अवैध मिट्टी खनन माफिया बीती रात खुलेआम डोहरा इंजीनियर के बीच खेत से 2 जेसीबी लगाकर हाईवे,डंपरो में मिट्टी भरकर हाईवे पर दौड़ते रहे और प्रशासन गहरी नीद सोता रहा ओर अवैध मिट्टी खनन माफिया नानकमत्ता, सितारगंज क्षेत्र में नये बन रहे प्लाटों में मिट्टी डालते रहे।इधर कानुगो नानकमत्ता मोहिद्दीन मलिक और क्षेत्र पटवारी डोहरा जगदीश फर्त्याल द्वारा 2 दिन से लगातार पीडी काटने की बात कहकर मामले में लीपापोती की जा रही।इधर अवैध खनन माफिया के लगातार हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। और राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कहीं ना कहीं तहसील प्रशासन के कर्मचारियों की भी मिली भगत सामने आ रही है। जिसका नतीजा है कि 2 दिन से लगातार खबरें लगने के बाद भी अभी तक अवैध खनन माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं होती दिखाई दे रही है।खनन माफिया पर सत्ताधारी नेताओ का हाथ होने के भी संकेत मिले है।जिसके चलते अवैध खनन माफिया मीडिया कर्मियो को धमकाने में भी जुटे हैं।अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन