-->

search ad

दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लि०खटीमा के सचिव,अध्यक्षों की बैठक संपन्न।

दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लि०खटीमा के सचिव,अध्यक्षों की बैठक संपन्न।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज शुक्रवार को मण्डी समिति सभागार सितारगंज मे दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लि० खटीमा की अध्यक्षा  श्रीमती प्रभा रावत की अध्यक्षता में विकास खंड सितारंगल के अधीन कार्यरत दुग्ध समितियो के सम्मानित सचिव,अध्यक्षों की बैठक संपन्न करायी गयी है। जिसमें बिन्दुवार  प्रधान प्रबन्धक राजेश मेहता द्वारा समितिवार समीक्षा की गयी । जिसमें समितियों के सचिव अध्यक्षों द्वारा उत्पादक हित मे अपने सुझाव क्रमवार व्यक्त किये गये एवं उनका निराकरण प्रधान प्रबंधक द्वारा दिया गया। जिसमें सभी उपस्थिति सदस्यों सचिव,अध्यक्षों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी, अध्यक्षता कर रहे दूध संघ की अध्यक्षा प्रभा रावत द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये मानवीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।गोष्ठी में उपस्थित  प्रधान प्रबंधक राजेश मेहता द्वारा दी जा रही सरकार के हित में योजनाओं की जानकारी समिति के सचिव,अध्यक्षों को दी गई ओर आई शिकायतो का समाधान बैठक सभागार में ही किया।
बैठक में दुग्ध समितियो को पशु औषधि निशुल्क वितरण करायी गयी । दुग्ध संघ के पूर्व सूचालक सदस्य साहब सिंह द्वारा दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में एक जुट होकर कार्य करने को प्रथिमिकता दी गई।ओर मार्केटिंग में प्रबल सम्भावनाए तलाशने को एवं प्रचार-प्रसार की जानकारी दी गयी । बैठक में राज्य सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि  रामकुमार द्वारा मार्केटिंग बढाये जाने  का अनुरोध किया गया है।बैठक मे मार्ग प्रभारी तारादत्त बेलवाल, प्रवेक्षक नवीन भट्ट, जसविन्दर सिंह, मे०डे० सहायक प्रबन्धक  श्रीमती विमला भट्ट, महिला प्रसार रामबती, प्रेमा बोहरा, प्रभारी ए० एच० प्रभारी डा० सतीश दुबे, मार्ग प्रभारी नानकमत्ता मनोहर सिह खेराली, विपणन पर्यवेशक  मोहित तिवारी के साथ- 2 समस्त ऐंड के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे। मंच का संचालन मनोहर सिंह खेराली द्वारा किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन