एक हफ्ते से अवैध मिट्टी खनन का कारोबार रात के अंधेरे में चलाया जा रहा है।
26 नवंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नानकमत्ता तहसील के अंतर्गत सिसईखेड़ा के डोहरा इंजनिया के बीच में लिंक रोड से पश्चिम की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर अंदर 400 मीटर की दूरी पर लगभग एक हफ्ते से रात के अंधेरे में मिट्टी खनन माफिया द्वारा डम्परो तथा हाइवो से खुलेआम 2 जेसीबी लगाकर किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार। मिट्टी खनन माफिया राजनेतिक दबाब के चलते पूरी रात डंपरो से खुलेआम डाल रहे अवैध मिट्टी क्षेत्र के प्लाटो में ।प्रशासन ने मुदी आंखे। राजस्व विभाग को लगाया जा रहा लाखो का चूना।कुछ तहसील कर्मचारियों पर भी लग रहे मिलीभगत के आरोप।
लगभग एक हफ्ते से लगातार रात होते ही सिसईखेड़ा के डोरी लिंक रोड पर इंजिनिया ओर डोहरा के बीच में पश्चिम को कच्चे रास्ते पर खेत से अवैध मिट्टी 2 जेसीबी लगा हाईवे,डंपरो में भरकर अवैध मिट्टी खनन का कार्य खुलेआम मिट्टी खनन माफिया कर रहे है।ओर लगभग 1 एकड़ से भी अधिक खेत से अवैध मिट्टी खनन किया जा चुका है।ओर प्रशासन गहरी नीद सोया हुआ है।जबकि हाईवे के किनारे कई प्लाटो में मिट्टी पटान भी खुलेआम किया जा रहा है।इसमें अगर सूत्रों की माने तो मिट्टी खनन माफिया अपने को सत्ताधारी पार्टी का नेता कहते भी सुने गए है।जिससे राजस्व विभाग को भी लाखो का चूना लगाया जा रहा है।ओर मिट्टी खनन माफिया चांदी काट रहे है। ओर यह भी आरोप है कि तहसील सितारगंज के दो संविदा कर्मचारी मिट्टी खनन माफियो से मिले है जो कि अधिकारियों को गुमराह करते है।ओर जब क्षेत्र के पटवारी जगदीश फर्त्याल से वार्ता की गई तो उनके द्वारा मौके पर जाकर देखा गया।ओर बताया गया कि लगभग 1265 घनमीटर अवैध मिट्टी उठान किया गया है और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे साथ मौके पर कानूगो मोहिउद्दीन मालिक भी गए थे। ओर हमारे द्वारा कल तक इसकी रिपोर्ट तहसीलदार सितारगंज को सौप दी जाएगी।इधर तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा को भी फोन द्वारा सूचना दी गई है।जिसपर उनके द्वारा भी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।