स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल महाकुंभ में राज्य स्तर के लिए चयनित होकर बढ़ाया गौरव।
26 नवंबर, 2024
Edit
सितारगंज(चरनसिंह सरारी) स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने खेल महाकुंभ (जिला स्तर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की होनहार छात्राएं बवनीत और अशमीत ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ है।
विद्यालय प्रबंधन ने इन होनहार खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख, प्रधानाचार्या श्रीमती कमलजीत कौर, वरिष्ठ समन्वयक भूपेंद्र सिंह, शैक्षणिक समन्वयक उत्तम तिवारी, और सहायक समन्वयक श्रीमती सुखवंत कौर ने दोनों छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनकी इस सफलता को सराहा।
विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और छात्रों ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।