-->

search ad

नगर के जेल कैम्प रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान।

नगर के जेल कैम्प रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर के जेल कैम्प रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका व पुलिस विभाग की सयुक्त टीम ने अभियान चलाया। जिसमेअधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली की मोजुदगी में पांच दुकानदारों का  चालान काटा गया। जिसमे लगभग 1800 सो रुपए की धनराशि वसूली गई एवं उनको जानकारी दी गई कि अगर आपके द्वारा आगे इसी तरह से अतिक्रमण किया गया तो आपके खिलाफ कोर्ट की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।अतिक्रमण हटाने वाली टीम में सफाई नायक विनय कुमार, विपिन, बबलू, हेमंत व पुलिस टीम में लोनी चंद्र प्रकाश, एस आई चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन