नगर पालिका सितारगंज के वार्ड न०-5 से निर्दलीय प्रत्याशी तनवीर अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
30 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) जहां नगर में नगर पालिका के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।नगर पालिका सितारगंज के वार्ड न०-5 से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी तनवीर अंसारी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
आपको बता दे कि 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र जमा किये जाएंगे वही नामांकन पत्रों की 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक जांच की जाएगी वही जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए जायेगे उन प्रत्याशियों को 3 जनवरी को निशान आवंटित की जाएंगे। वही 23 जनवरी को सितारगंज नगर पालिका के लिए मतदान किए जाएंगे और 25 जनवरी को मतगणना होगी।