नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार बावा ने दाखिल किया नामांकन।
30 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार बावा ने सैकड़ों कांग्रेसी समर्थकों के साथ आज आर०ओ०सितारगंज सी०आर० आर्या व उपजिलाधिकारी सितारगंज के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।उनके साथ पहुंचे कांग्रेसी नेता नवतेज पाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग के साथ हर दुख में साथ खड़ी है।हमारा प्रत्याशी बंपर वोटो से नगरपालिका की सीट जीतेगा।वही कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार बावा ने कहा कि मेरा सरल स्वभाव है। मैं नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूगा।चाहे वह नाली, सड़क, बिजली,पानी तथा जनता की जो भी जन समस्याएं होगी।वरिष्ठ कागेसी नेता नवतेज पाल सिंह, रामनगीना प्रसाद, करन जंग,सरताज अहमद,गुरसेवक सिंह,हसनैन मालिक,हरीश दुबे,हरपाल सिंह,हरपीत सिंह हैपी,सुरेंद्र सिंह करनावल,मुख्तयार अंसारी,सुखवंत सिंह,जावेद मंसूरी,सचिन मित्तल आदि शामिल रहे।