-->

search ad

माननीय मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक फैसले पर ग्राम सभा प्रशासको ने दिया धन्यवाद प्रस्ताव।

माननीय मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक फैसले पर ग्राम सभा प्रशासको ने दिया धन्यवाद प्रस्ताव।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) निवर्तमान प्रधानो को प्रशासक बनाए जाने के ऐतिहासिक फैसले के लिए उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी व पंचायतीराज मंत्री माननीय सतपाल  महाराज को लेकर खंड विकास अधिकारी सितारगंज सी०आर० आर्या के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन भास्कर सम्मल के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी ग्राम सभा प्रशासकों ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।उनका कहना था कि आप हमारे प्रदेश की पंचायती राज मंत्री की कुर्सी पर विराजमान है और आपके कुशल नेतृत्व में पंचायती राज विभाग एवं उत्तराखंड की पंचायती नया आयाम स्थापित कर रही हैं आपके कुशल निर्देशन में उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया गया है वह एक अधिसूचना मात्रा नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष के लिए नजीर है ग्राम प्रधान संगठन आपको इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आपका आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते है।लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई के प्रशासक नियुक्त करने के फैसले पर संपूर्ण ग्राम प्रधान संगठन पूर्ण निष्ठा से अपनी ग्राम पंचायत पर कार्य करेंगे एवं संपूर्ण ग्राम प्रधान संगठन आपका आजीवन ऋणी रहेंगे। धन्यवाद प्रस्ताव देने वालो में ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल,राकेश कुमार त्यागी, रईसउद्दीन,रेशम सिंह,कमला आर्या,गुरजीत सिंह,अमरजीत सिंह, चरनजीत सिंह,सोमवती देवी, लखविंदर सिंह,शशिबाला,धर्मवीर, अमिता,सुखविंदर कौर,राहिल मलिक, शोंती देवी,राधा देवी आदि दर्जनों शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन