-->

search ad

विद्युत विभाग ने सरकड़ा गांव में लगाया एक दिवसीय शिविर।

विद्युत विभाग ने सरकड़ा गांव में लगाया एक दिवसीय शिविर।

सितारगंज:विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सितारगंज किशोर पंत  के दिशा निर्देशन पर एक दिवसीय सरकड़ा गांव में शिविर लगाकर विद्युत विभाग द्वारा बकाया विद्युत बिलो का राजस्व वसूला गया।साथ ही जिनके द्वारा लंबे समय से विद्युत बिल बकाया होने पर लगभग 12 विद्युत उपभोगताओ के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। इसके अलावा विद्युत बिल राजस्व वसूली में लगभग 134885 रुपए ऑन लाइन तथा नगद वसूल किए गए।सहायक अभियंता सितारगंज प्रथम राजेंद्र प्रसाद पाठक ने गांव के ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि जो लोग बचत करते हुए कुल 100 यूनिट तक ही खर्च करेगे उनका विद्युत बिल 0 रुपए ही आयेगा।100 यूनिट से ऊपर वाले विद्युत उपभोगताओ को पूरा बिल देना होगा।इस मौके पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता ओमकार कौशिक,अवर अभियंता अंकित कुमार,विद्युत लाइन मेन कांता प्रसाद आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन