-->

search ad

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की सितारंज में बैठक हुई संपन्न।

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की सितारंज में बैठक हुई संपन्न।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)  उत्तराखंड सरकार ने नगर पालिका चुनाव को लेकर अधिकारिक सूचना जारी कर दी तो वही उत्तराखंड के नगर पालिका व नगर माह पालिका के चुनाव को लेकर आरक्षित सीटो की घोषणा जारी कर दी गई हैं वही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई लोगो की उम्मीदो पर पानी फिर गया है क्योंकि आरक्षित सीटो पर  सामान्य चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए सितारगंज में काग्रेस पार्टी की बैठक हुई, जिसमे खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, व शक्तिफार्म नगरपालिका चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के लोगों ने सितारगंज के कर्ण गार्डन में बैठक कर चुनाव में  उम्मीदवारों ने टिकट को लेकर अपनी -अपनी दावेदारी पेश की।बैठक में बेतोर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के चुनाव जिला प्रभारी रणजीत सिंह रावत रहे उनके साथ खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी,नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा तथा जिलाध्यक्ष हिमाशु गाबा भी रहे। बैठक में काग्रेस कार्यकताओं को एक जुट होकर चुनाव लड़ने को कहा गया तो वहीं मुख्य अतिथि रंजीत सिंह रावत ने कहा कि ऊधम सिंह नगर की नगर पालिकाओ की सभी सीटों को कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है। बस कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना चाहिए।बैठक में खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने कहा कि काग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है अबकी खटीमा नगरपालिका में फिर से काग्रेस अपना झंडा फहरायेगी।सितारगंज नगरपालिका से चार उम्मीदवारों ने दावेदारी की तो वही नानकमत्ता नगर पंचायत से एक उम्मीदवार ने और खटीमा नगर पालिका से सात उम्मीदवारों  ने अपनी दावेदारी पेश की है।तो वही शक्तिगढ़ नगर पंचायत से अभी तक किसी उम्मीदवार ने भी अपनी दावेदारी नही पेश की है।इस बैठक में काग्रेस के चुनाव जिला प्रभारी रंजीत सिंह रावत,खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी,नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा,काग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा,नवतेजपाल  सिंह महार, काग्रेस नगराध्यक्ष सरताज अहमद,पूर्व नगराध्यक्ष हरपाल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह हैप्पी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करन जंग,हसनैन मालिक,रामनगीना प्रसाद,राकेश कुमार, जगदीश सिंह महार, मुख्यत्यार अंसारी,सौरभ चिल्लाना,गुरनाम सिंह करनावल आदि दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन