निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद को मिला बहुजन समाज पार्टी का समर्थन।
05 जनवरी, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)बहुजन समाज पार्टी की आदरणीय बहन कुमारी मायावती व राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार सरफराज अहमद(राजू) जो नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी को बहुजन समाज पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया। आज से सरफराज अहमद वहुजन समाज पार्टी की नगर कमेटी का साथ लेकर चुनाव लडेंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार गौतम प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड,नंद गोपाल गौतम प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड, एडवोकेट राजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर, विजय कुमार भारती, संजुल भारती,मदन पाल गोलम,सर्वेश कुमार,अरविंद राणा, अख्तर अली माहिगीर, पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अशरफ अली, ठेकेदार प्रदीप कुमार अध्यक्ष विधान सभा सितारंगज, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।