-->

search ad

भारतीय संस्कृति और गौरवमयी इतिहास हमारी धरोहर।

भारतीय संस्कृति और गौरवमयी इतिहास हमारी धरोहर।

=एकल सुरताल टीम ने दी सुंदर मनमोहक प्रस्तुति
=भारतीय संस्कृति व विभिन्न प्रांतों की परंपराओं की दिखी झलक
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रांगण में एकल ग्राम संगठन के तत्वाधान में आयोजित भव्य सुरताल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवकुमार मित्तल, वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल, विशिष्ट अतिथि सुरेश सिंघल,कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,भुवन पांडेय ने मां भारती के चित्र सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सुरताल टीम की प्रमुख करुणा ठाकुर के नेतृत्व में आए कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।सुरताल टीम के द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा, देशभक्ति गीतों की माला अयोध्या का संघर्ष की गाथा, अतुलनीय भारत के माध्यम से भारतीय सभ्यता और भारतीय संस्कृति को प्रस्तुति दी गई।वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति और गौरवमयी इतिहास हमारी धरोहर है,राष्ट्र निर्माण में हम सभी को मिलकर भागीदारी निभानी है, मुख्य वक्ता भुवन पांडेय ने कहा कि एकल परिवार द्वारा संचालित विद्यालय सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। मुख्य अतिथि शिवकुमार मित्तल और सुरेश अग्रवाल ने एकल द्वारा समाज में निरंतर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और सभी को जागरूक होकर समाज में कार्य करने का आह्वान किया।संयोजक सुनील गर्ग ने सभी का आभार जताया।कार्यक्रम में संभाग अभियान प्रमुख अरविंद कन्नौजिया सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश मित्तल,एकल ग्राम संगठन केंद्रीय प्रमुख राजकुमार गुप्ता,संभाग सचिव लाल सिंह दायमा,संयोजक सुनील गर्ग,उमेश अग्रवाल,विनय मित्तल,हुक्म चंद,अनिल गर्ग,जिला प्रचारक जितेंद्र,विभाग कारवाह रमेश ओली,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,
विजय भूषण गर्ग,भारत भूषण चूघ,आर के गुप्ता,मुकेश सिंघल,कपिल सिंघल,राजाराम सिंघल,विवेक अग्रवाल, खजान कक्कड़,सत्यपाल बंसल,राजेश जिंदल, शीतल सिंघल,वेद प्रकाश सिंघल,भीमसेन गर्ग,नरेश कंसल,सुरेश जैन,मुकेश गर्ग,कृष्ण गर्ग,अजय अग्रवाल,खूब सिंह विकल,राकेश त्यागी,भगवान सिंह भंडारी,आशुतोष बाजपेई,दिनेश भारद्वाज,संतोष मिश्रा,सुनील रैदानी,सुरेश जोशी,आनंद बल्लभ भट्ट,गोविंद सिंघल,अमन पाण्डेय, अनिरुद्ध राय, सुमन राय, गीता गड़कोटी,निशा भंडारी,लता अग्रवाल,रेनू गर्ग,सीता सिंघल,शांति पांडेय,शैली बंसल,इंदु शैली,संध्या गुप्ता,मंजू बंसल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन