धान और ट्रांसपोर्ट भुगतान में देरी से परेशान राइस मिलर्स, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से मिले।
09 अप्रैल, 2025
Edit
देहरादून:(चरन सिंह सरारी) उत्तराखण्ड राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को देहरादून में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से मुलाकात कर धान और चावल के भुगतान में हो रही देरी को लेकर गंभीर चिंता जताई। प्रदेश अध्यक्ष नरेश कंसल ने बताया कि राइस मिलर्स ने विभाग को चावल भेजे हुए चार महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इसी तरह वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के ट्रांसपोर्ट बिल भी लंबित हैं। इससे राइस मिलर्स को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वित्त अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही गढ़वाल मंडल के केंद्रों पर खड़े कुमाऊं मंडल के चावल से भरे ट्रकों को जल्द खाली करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए। मंडल शुल्क 0.60% कम करने, धान खरीद नीति को पंजाब-हरियाणा की तर्ज पर लागू करने और कच्चे आढ़तियों को समय पर भुगतान या ब्याज देने की मांग भी बैठक में उठाई गई।