कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।
09 अप्रैल, 2025
Edit
मुख्य अतिथि रवि रस्तोगी और एडवोकेट एस.के. त्रिपाठी ने छात्राओं को कराई दवा सेवन, बच्चों को किया जागरूक।
सितारगंज (चरन सिंह सरारी) आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सितारगंज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के सम्मानित नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, सभासद रवि रस्तोगी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय की छात्राओं को कृमि संक्रमण से सुरक्षा हेतु निर्धारित दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण के दुष्प्रभावों से बचाना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रही, जिन्होंने छात्राओं को कृमियों से होने वाली समस्याओं, उनके लक्षणों एवं निवारण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, नियमित हाथ धोने, साफ-सफाई रखने और खुले में शौच न करने जैसे आदतों को अपनाने की अपील की गई। विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं। छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए जागरूकता संदेशों को आत्मसात किया। मुख्य अतिथि रवि रस्तोगी ने कहा, "स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। बच्चों का स्वस्थ रहना समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। ऐसे कार्यक्रम उनकी सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं।" वहीं एडवोकेट एस.के. त्रिपाठी ने छात्राओं को कानून और अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन, चिकित्सा विभाग और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।