केबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने मिट्टी खनन कार्य रोका।
09 अप्रैल, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) कैलाश नदी में तुर्कातिसौर के पास कई एकड़ में अवैध मिट्टी खनन की पुष्टि हो गयी है। ग्रामीणों की बाढ़ से बचाने की गुहार के बाद क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को पैमाइश कर अवैध मिट्टी खनन पाये जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। मंत्री के कड़े रुख के बाद प्रशासन ने मिट्टी खनन कार्य रोक दिया है।सितारगंज व बैगुल तथा कैलाश नदियों में अंधाधुंध दिन-रात हो रहे अवैध खनन से गांवों को खतरा पैदा हो गया है। यहां कई एकड़ जमीनों में 10 फुट तक गांवों की ओर नदी को खोद दिया है। मंगलवार को तुकार्तिसौर, बमनपुरी आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कैम्प कार्यालय पहुंचकर गांवों को बाढ़ से बचाने की गुहार लगायी। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बताया कि हाइवे निर्माण कर रही कंपनीआर.सी.एल. को चीकाघाट, बमनपुरी समेत कुछ स्थानों में रिवर ट्रेनिंग ने पट्टे आवंटित हुए हैं। आर.सी.एल. कंपनी जिन स्थानों में अनुमति मिली है। उन स्थानों के बजाय गांव की ओर अवैध रूप से मशीनों से सिल्ट उठा रही है। इससे कैलाश व बैगुल नदियों का रुख गांवों की ओर हो गया है। नदी के किनारे में 10 फुट तक के बड़े गड्ढे बने हुए हैं। क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जब ग्रामीणों ने खनन दिखाया तो मंत्री बहुगुणा ने एस.डी.एम.सितारगंज, तहसीलदार सितारगंज को रिवर ट्रेनिंग के नाम पर गांवों के नजदीक हो रहे खनन को तत्काल रोकने के निर्देश दिये। एस.डी.एम. व तहसीलदार के खटीमा होने पर कानूनगो विरेंद्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक भगीरथ लाल, पंकज चंद समेत राजस्व विभाग की टीम ने रुद्रपुर से पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ तुर्कातिसौर में हुए खनन की संयुक्त पैमाइश की। राजस्व कर्मियों ने बताया कि रिवर ट्रेनिंग की जिस स्थान पर अनुमति है।मिट्टी खनन उस स्थान पर नहीं होकर दूसरे स्थान पर हुआ है। तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा ने बताया कि वह सितारगंज से बाहर हैं। राजस्व विभाग की टीम को पैमाइश के लिए भेजा है। रिपोर्ट को कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा।