-->

search ad

यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण में सितारगंज के 16 गांवों ने रचा इतिहास, उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण में सितारगंज के 16 गांवों ने रचा इतिहास, उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

सितारगंज : (चरनसिंह सरारी) यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण अभियान के तहत सितारगंज क्षेत्र ने एक नई मिसाल कायम की है। मंगलवार को तहसील परिसर में पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सितारगंज रविंद्र कुमार जुवांठा ने सर्वाधिक विवाह पंजीकरण कराने वाली 16 ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विवाह पंजीकरण समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान एडीओ (पंचायत) के.सी. बहुगुणा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को वर्ष 2010 के बाद हुए विवाहों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें सितारगंज की 76 ग्राम पंचायतों में से 16 ग्राम पंचायतों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सम्मानित पंचायतों में सिसौना, पंडरी, नकुलिया, गोठा, कल्याणपुर प्रथम, गौरीखेड़ा, बिडौरा, डोहरा, पिपलिया पिस्तौर, सुनखरीकलां, खमरिया, बलखेड़ा, सिद्धानवदिया, सरकड़ा, सिसैया और नगला शामिल रहीं। उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जुवांठा ने सभी ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने सभी गांवों से अपील की कि वे यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर समाज में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना - अपना योगदान दें।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन