-->

search ad

सितारगंज में संस्कृत महोत्सव की धूम: 25 विद्यालयों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सितारगंज में संस्कृत महोत्सव की धूम: 25 विद्यालयों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा विकास खण्ड स्तर पर कनिष्ठ वर्ग हेतु भव्य संस्कृत स्पर्धाओं का आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथियों खण्डशिक्षाधिकारी बालमुकुन्द तिवारी, प्रधानाचार्य शरद पन्त, डॉ. धर्मेन्द्र चौबे, मदन सिंह जलाल तथा  निरंजन सिंह चौहान ने दीपप्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। प्रतियोगिता में समूहनृत्य, समूहगान, नाटक, संस्कृत वाद-विवाद, साधुभाषण एवं श्लोकोच्चारण समेत छह विधाओं में लगभग 25 विद्यालयों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम के संयोजक उमेश पाण्डेय ने संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी बताते हुए अतिथियों को बैज एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में गीता परिहार, सुरेश जोशी, सुमनलता, रमेश जोशी समेत अनेक विद्वान शामिल रहे। समूहनृत्य में रा.क.उ.प्रा.वि. सितारगंज प्रथम, पुष्पा प्रियंका डॉटर कॉलेज नानकमत्ता द्वितीय व पी.एम. श्री रा.इ.का. कदपुर तृतीय रहे।वाद-विवाद में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज ने प्रथम तथा इण्टर कॉलेज रुद्रपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान में सरस्वती विद्या मन्दिर ने बाजी मारी, जबकि रा.क.उ.प्रा.वि. सितारगंज द्वितीय और पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मन्दिर तृतीय रहे।शश्लोकोच्चारण में सरस्वती विद्यामन्दिर सितारगंज प्रथम तथा गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में विकास खण्ड के सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन